SSC CPO Final Result Declared 2023 एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट

SSC CPO Final Result Declared 2023 एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट आज 16 अगस्त 2023 को जारी हो गया हैं, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट आज जारी हो गया हैं।

इस भर्ती के लिए रिजल्ट देखने के लिए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाईट ( SSC official website ) की लिंक आपको इस पोस्ट के माध्यम से नीचे उपलब्ध करवा दी गई हैं। प्रतियोगी एसएससी की डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट और कट ऑफ मेरिट लिस्ट की पीडीएफ़ फाइल का डाउनलोड ( Download PDF File of SSC CPO Final Result & Cut Off Merit List ) लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई हैं।

16 अगस्त को जारी हुआ एसएससी सीपीओ 2023 फाइनल का रिजल्ट

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( staff selection commission ) द्वारा एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट ( ssc cpo final result ) 16 अगस्त 2023 को जारी कर दिया हैं।
जिसमें सब-इंस्पेक्टर, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ सहित विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति के लिए पुरुष और महिला दिल्ली पुलिस नियुक्ति के लिए आज एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं।

इस नियुक्ति में कुल 4300 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं, जिसके लिए आज 16 अगस्त 2023 के दिन इस भर्ती का परिणाम जारी किया गया हैं।

पिछले साल अगस्त महीने में ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे

एसएससी सीपीओ भर्ती ( ssc cpo recruitment ) के लिए पिछले साल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मांगे गए थे, यह ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक भरे गए थे, जिसमें एसएससी सीपीओ टायर 1 की परीक्षा ( ssc cpo tier 1 exam ) 9 नवंबर 2022 को आयोजित करवाई गई थी। एसएससी सीपीओ पेट का परिणाम ( ssc cpo pet result )24 मार्च 2023 को जारी किया गया था, वहीं टायर 2 का परिणाम 26 मई 2023 को जारी हुआ था। एसएससी सीपीओ फाइनल का रिजल्ट ( ssc cpo final result )आज 16 अगस्त 2023 को जारी किया गया हैं।

एसएससी सीपीओ फाइनल ( ssc cpo final result ) का रिजल्ट कैसे चेक करें?

एसएससी सीपीओ नियुक्ति परीक्षा का परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थियों को निम्न चरणों का पालन करना होगा

  • प्रतियोगी को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वहाँ रिजल्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ तारीख का चयन करने के बाद 16 अगस्त 2023 के परिणाम सूची पर क्लिक करना होगा, जहां आज के सभी परिणाम आपके सामने खुल जाएंगे।
  • अब आपको यहाँ एसएससी सीपीओ का परिणाम दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने से पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। आप इसका प्रिन्ट आउट भी निकलवा सकते हैं।

SSC Official Websiteयहाँ पर क्लिक करें
SSC CPO Result Checkयहाँ पर क्लिक करें
Sarkari Job Sea Websiteयहाँ पर क्लिक करें

Leave a Comment