Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच लॉरेश बिश्नोई को लेकर अनबन! दिल्ली ले जाने पर अटकी बात

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अभी अभी में ही मिले सूत्रों के मुताबिक, लॉरेश को बीच रास्ते में निशाना बनाया जा सकता है. जानकारी ऐसी है की टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद लॉरेन्स विश्नोई बमबिहा गैंग के निशाने पर है|

नई दिल्ली: लॉरेश बिश्नोई से पूछताछ

गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच थोड़ा मतभेद सामने आई है. सूत्रों ने बताया जा रहा कि लॉरेश बिश्नोई को एक्सटॉर्शन के मामले में दिल्ली लाया जाना है, परंतु पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल के पास फोर्स नहीं होने का हवाला देकर उसे दिल्ली लाने से इनकार कर दिया है | सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पंजाब के भटिंडा में मौजूद थी और उसे दिल्ली लाने की फ़ॉरमिलिटी पूरी कर दिल्ली लाना था, लेकिन भटिंडा पुलिस ने फोर्स नहीं होने का हवाला दिया, जिसके चलते बिश्नोई को दिल्ली लाने का मुद्दा फंस गया|

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई भी अब लोगों में फैला रहा दहशत, दिल्ली के एक बिजनेसमैन से मांगी 5 करोड़ की फिरौती:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेश बिश्नोई की कस्टडी के लिए पहले के बाद एक और दूसरा प्रोडक्शन वारंट लिया था, जिसकी वेलिडीटी खत्म होने वाली है| अब तीसरी बार फिर दिल्ली पुलिस लॉरेश बिश्नोई को कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेगी|

सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट्स मिले हैं कि लॉरेश बिश्नोई पर हाई थ्रेट है, इस बात को लेकर लॉरेश को पंजाब से दिल्ली लेकर आने में पंजाब पुलिस की भारी फोर्स की भी जरूरत होती है, लेकिन पंजाब पुलिस ने दूसरी बार फोर्स नहीं होने का हवाला दिया|

यह भी देखें:   Big Breaking: पंजाब में NIA का बड़ा Action, सुबह-सुबह एक घर में की Raid

लॉरेंस को लेकर हाल में ही मिले सूत्रों के मुताबिक, उसे बीच रास्ते में निशाना बनाया जा सकता है. दरअसल, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई बमबिहा गैंग के निशाने पर है|

NIA का दावा- लॉरेंस बिश्नोई भी दाऊद इब्राहिम की तरह गैंग चला रहा है, देखिए लॉरेश की पूरी क्राइम कुंडली:

इनपुटस के मुताबिक बदले की आग में जल रहा बमबिहा गैंग किसी भी सूरत में लॉरेन्स बिश्नोई को मौत के घाट उतारना चाहता है| इन दिनों गुनाह की दुनिया में लारेंस का कद दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है|

जांच एजेंसी NIA ने अपनी चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया कि कैसे लारेंस बिश्नोई D कंपनी की तर्ज पर अपने गैंग का विस्तार कर रहा है और इस काम में उसकी मदद सीमा पार से की जा रही है| महशूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह समेत अन्य कई कारोबारियों को मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस लॉरेन्स बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है|

दूसरी तरफ हाल ही में, लॉरेंस का खासमखास जग्गू भगवानपुरिया भी लॉरेन्स से अलग होकर बमबिहा से हाथ मिला चुका है| ऐसे में दिल्ली पुलिस इस दोहरे खतरे के देखते हुए एक ऐसे रूट की खोज कर रही है, जिसके माध्यम से आसानी से लॉरेन्स को दिल्ली लाया जा सके. दिल्ली पुलिस स्वात कमांडो, स्नाइपर और बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ लारेंस को कड़ी सुरक्षा में लाने की कोशिश में जूट रही है|

Leave a Comment

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now