बिहार की राजनीति :
प्रशांत किशोर ने कहा की आज परिवारवाद के चक्र को तोड़ना है तो नीचे से नए व्यक्तियों को खड़ा करना होगा वरना आप बिहार में चाहें कुछ भी कर लीजिए कुछ बदलने वाला नहीं है | फिर बोले की अगर आप लालू सरकार पर गुस्सा करके भारतीय जनता पार्टी को जीता देंगे तो भी उसमें वही मंत्री बनेगा जो लालू जी की सरकार में था |
बिहार के आज के राजनीतिक समाचार :
प्रशांत किशोर ने युवाओं के एक कार्यक्रम में बिहार की राजनीति में परिवारवाद को उखाड़ने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आज अगर कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी समेत बिहार की सभी पार्टियों की सूची बनाई जाए तो हमें पता चलेगा कि यहां पर मात्र 1250 परिवार के सदस्य ही एमपी, एमएलए बनते हैं| जन सुराज यात्रा के सूत्रधार बोले कि राजनीतिक दल चाहे कोई भी हो आगे जाकर सत्ता वहीं हासिल करेगा जिसके बाबूजी विधायक हैं
प्रशांत ने सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बोले
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बीजेपी को खास तौर पर निशाने पर लिया.प्रशांत बोले की आप बीजेपी को परिवारवाद वाली पार्टी नहीं मानते हैं परंतु बीजेपी ने जिसको अब बिहार में अध्यक्ष बनाया है उनके पिताजी पहले कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके है | फिर आरजेडी एमएलए बने और बाद में जेडीयू विधायक हो गए.
बिहार राजनीति से परिवारवाद को जड़ से उखाड़ना होगा
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में साढ़े बारह सौ परिवार के लोग सरकार में राज करते है | आज इस चक्रव्यू को तोड़ना है तो नीचे से नए लड़कों को खड़ा करना पड़ेगा वरना आप बिहार में चाहें लाख कोशिश कर लीजिए कुछ नहीं बदलेगा, आप लालू सरकार पर क्रोध करके बीजेपी को जीता देंगे तो उसमें भी वही मंत्री बनेगा जो लालू जी की सरकार में था. उन्होंने कहा कि जन सुराज इसी परिवारवाद को तोड़ने की एक कोशिश है जिसमें आपका समर्थन चाहिए
फिर से शुरू की जन सुराज यात्रा
आप इस पर बात को जानें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछली 15 मई को अपनी जनसुराज यात्रा को स्थगित कर दिया था. समस्तीपुर में प्रशांत किशोर ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारणों से उन्हें यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है. बता दें उन्होंने 2 अक्टूबर 2022 को पश्चिम चंपारण जिले अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद वे लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से मुलाकात रहे थे. प्रशांत किशोर ने रविवार को समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड से यात्रा फिर से शुरू कर ली है |