PMKVY Certificate download, How to download PMKVY Certificate: अगर आपने भी पूरा कर लिया है PMKVY कोर्स को और अब आप घर बैठे Certificate डाउनलोड करना चाहते है तो यह आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इस खास आर्टिकल द्वारा हम आपको पूरी प्रक्रिया को step by step बताएंगे की कैसे आप PMKVY Certificate को घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में ।
PMKVY Certificate को डाउनलोड करने के लिए आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को पास रखे ताकि आप रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा आप PMKVY Certificate को आसानी से डाउनलोड कर सके ।
Table of Contents
यदि आपने PMKVY कोर्स को पूरा कर लिया है और आप घर बैठे ही PMKVY Certificate प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे बताए इन स्टेप को फॉलो करके Certificate को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बेहद आसान तरीके से जान सकते है । हम आपको बहुत ही सरल भाषा में सारी प्रोसेस बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
आर्टिकल का नाम | PMKVY Certificate Download |
आर्टिकल का प्रकार | लेटेस्ट update |
योजना का नाम | PM Kaushal Vikas Yojana |
PMKVY Certificate डाउनलोड करने का माध्यम | online |
शुल्क | मुफ़्त |
पूरी जानकारी | आर्टिकल पूरा पढ़ें |
अब एक मिनिट में PMKVY Certificate पाएं घर बैठे :
आज यह जानकारी उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी जिन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का कोर्स पूरा कर लिया है और अब उसका Certificate डाउनलोड करना चाहते है।
हम आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से PMKVY Certificate चेक और डाउनलोड करने के बारें में पूरी जानकारी देने वाले है । आप इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से आप एक चरण को पूरा करके दूसरे चरण तक पहुचते हुए अपने PMKVY Certificate को प्राप्त कर सकते है ।
आपको बता दें की PMKVY Certificate को Download करने की प्रक्रिया पूरी तरह से Online होती है । आपको अनलाइन से PMKVY Certificate को डाउनलोड करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का आपको सामना नहीं करना पड़े इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढिए और बताए गए easy steps से अपने PMKVY Certificate को डाउनलोड कर ले ।
PMKVY Certificate Download All Steps:
यदि आप भी अपना PMKVY Certificate डाउनलोड करना चाहते हो तो आप हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना Certificate एक मिनिट में डाउनलोड करें :-
- PMKVY Certificate को डाउनलोड करने के आपको सबसे पहले स्किल इंडिया की Official website पर जाना होगा ।
- स्किल इंडिया साइट पर click करने पर आप साइट के होम पेज पर पहुँच जाओगे ।
- होम पेज में आपको sing in के विकल्प पर एक बार click करना होगा
- click करने के बाद आपको लॉगिन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज कर लेनी कर लेनी है और लॉगिन के ऑप्शन पर click कर लेना है ।
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने इसका डेशबोर्ड खुल कर आ जाएगा ।
- अब आपको डेशबोर्ड पर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल में Complete कोर्स के ऑप्शन पर Click करना होगा ।
- Click करने के बाद आपको आपके द्वारा किए गए सभी कोर्सों की सूची प्रदान के दी जाएगी ।
- आपको नीचे की और Click Here to Download PMKVY Certificate का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ।
- Click Here to Download PMKVY Certificate पर Click करने पर आपका PMKVY Certificate डाउनलोड हो जाएगा । इसके बाद आप अपने फोन में देख सकते है या उसका प्रिन्ट भी निकाल सकते हो ।
PMKVY Certificate Download आर्टिकल का सार :
प्रिय पाठक ! आज के इस लेख में हमने आपको PMKVY Certificate को Download करने को लेकर सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है । आशा करते है की आप इस लेख को पूरा पढ़ कर आसानी से आप अपने PMKVY Certificate को घर बैठे ही कुछ ही मिनिटों में डाउनलोड कर लेंगे । साथ यह भी उम्मीद करते है की यह लेख आपके लिए पूर्णत उपयोगी रहा होगा । आप अपना अनुभव और कोई भी प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और अपना सुझाव भी दे सकते है ।