Rahul Gandhi Visit Rajasthan On November 16 In Churu Ganganagar And Hanumangarh After 55 Days Later From Jaipur Rally
Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
राहुल गांधी के जयपुर में अपनी पिछली सभा के 55 दिन बाद फिर राजस्थान दौरे पर आने वाले हैं। उनका राजस्थान कार्यक्रम तय हो गया है। गुरुवार 16 नवंबर को राहुल गांधी चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे। प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है।

- जयपुर: लम्बे इंतजार के बाद आखिर राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम तय हो गए हैं। प्रदेश में पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार 16 नवंबर को राहुल गांधी की तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं। पहली जनसभा चूरू जिले के तारानगर में होगी। दूसरी जनसभा हनुमानगढ़ जिले के नोहर में और तीसरी आमसभा श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में होगी। इन तीन चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी तीनों जिलों की 17 सीटों के साथ आसपास की सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है।
4 घंटे में 3 जिलों में सभाएं, 55 दिन बाद पहुंच रहे राजस्थान || Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
जयपुर में 23 सितंबर राहुल गांधी ने कांग्रेस सभा को संबोधित किया था। इसके 55 दिन बाद अब 16 अक्टूबर को फिर से राजस्थान दौरे पर हैं। इस दिन राहुल गांधी महज 4 घंटों में तीन जिलों में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले चूरू के तारानगर, फिर हनुमानगढ़ के नोहर और अंत में श्रीगंगानगर के सादुलशहर में जनसभाओं में शिरकत करेंगे।
Rahul Gandhi Visit Rajasthan

पिछले चुनाव में कांग्रेस रही मजबूत || Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
हनुमानगढ़, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान इन तीनों जिलों में कांग्रेस मजबूत रही। तीनों जिलों की कुल 17 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी और 8 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत हुई थी। 1 सीट पर सीपीएम और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। निर्दलीय विधायक कांग्रेसी विचारधारा के हैं और भादरा के सीपीआई (एम) प्रत्याशी ने भी राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन दिया था। तारानगर की सभा में आसपास के जिलों से लोग जुटेंगे।
जानिए तीनों सीटों की स्थिति || Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
हनुमानगढ जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में हनुमानगढ़ और नोहर में कांग्रेस के विधायक हैं। पीलीबंगा में बीजेपी और भादरा सीपीएम के विधायक हैं। गंगानगर जिले 7 विधानसभा सीटें हैं। इनमें सादुलशहर और करणपुर में कांग्रेसी विधायक जीते हुए हैं जबकि सांगरिया, अनूपगढ़, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ में बीजेपी के विधायक हैं। गंगानगर सीट पर निर्दलीय विधायक हैं। चूरू जिले की 6 विधानसभा सीटों में 4 सीटों सादुलपुर, तारानगर, सरदार शहर और सुजानगढ़ पर कांग्रेस के विधायक हैं जबकि रतनगढ़ और चूरू में बीजेपी के विधायक जीते हुए हैं।
‘इनकी भारत माता में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े’ राहुल ने PM मोदी पर किया प्रहार, , 7 पाइंट्स में पूरा भाषण || Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
Rahul Gandhi Rajasthan Chunav: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर आक्रमक रुख दिखाया। उन्होंने पीएम मोदी को उद्योगपति मित्रों के लिए काम करने वाले बताया और उनके कर्ज माफी को लेकर हमला किया। राहुल ने जातिगत गणना की बात करते हुए भी पिछड़ी जातियों को हक ना मिलने की बात कही।
Rahul Gandhi Visit Rajasthan:

दौसा/बूंदी : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी चुनावी सभा में PM मोदी के खिलाफ जमकर आक्रमक रुख में दिखे। राहुल गांधी का भाषण केवल पीएम मोदी पर ही केंद्रित रहा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को जमकर निशाना बनाते हुए हमले किए। राहुल गांधी ने दौसा और हिंडोली विधानसभा के गोठड़ा क्षेत्र में आयोजित अपनी सभाओं में बीजेपी की जातिगत रणनीति को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर बार भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि भारत माता कौन है? भारत माता में कौन-कौन लोग रहते हैं? आखिर पता तो चले पीएम मोदी के अनुसार कितने आदिवासी, दलित, पिछड़ा और कितने गरीब-अमीर रहते हैं।
उद्योगपति मित्रों के लिए काम करते हैं मोदी || Rahul Gandhi Visit Rajasthan:
राहुल गांधी ने अपनी सभाओं के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश की आम जनता से कोई मतलब नहीं है। वे केवल अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम करते हैं। राहुल गांधी ने अंबानी और अडानी को मोदी का करीबी बताकर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उद्योगपति मित्रों का 14 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने जातिगत गणना की वकालत करते हुए कहा कि देश में 50 परसेंट आबादी पिछड़ों की है। लेकिन देश को चलाने में दलितों की कोई भूमिका नहीं है।