PM किसान निधि योजना:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त का भी इंतजार शुरु हो गया है. परंतु कई ऐसे किसान भाई है जिनकी 13 वीं किस्त अभी नहीं आई है| क्यों अटकी हुई किस्त नहीं आ रही है| यहाँ पढिए पूरी जानकारी
PM Kisan Samman Nidhi Yojana:
भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हो गई थी| इस योजना के जरिए सरकार किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजती है| लेकिन इसकी पात्रता सूची में शामिल कई ऐसे किसान भाई भी हैं जिनकी 13 वीं किस्त कई कारणों से रुकी पड़ी है| जिसकी वजह से किसानों भाइयों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है| क्या अब भी किसानों की रुकी हुई किस्त आ सकती है? देखिए इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा|
जानो कैसे आएगी 13 वीं किस्त
भारत सरकार ने 27 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त जारी की थी| लेकिन फिर भी इसके बाद कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया है, इसके पीछे की वजह फॅार्म भरते समय कुछ कमियाँ बताई जा रही है| अगर ऐसी ही प्रॉबलम आपके जानने वाले के साथ आ रही है तो आप कुछ चरणों को फॅालो कर सकते हैं जिसके बाद आपकी रुकी हुई किस्त आ जाएगी|
यह हो सकता है किस्त नहीं आने का कारण:
अगर आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे अब तक नहीं आए हैं, तो इसके पीछे आपसे कुछ न कुछ गलतियां हुई होंगी, जैसे- रजिस्ट्रेशन के समय पता गलत भर लिया होना, बैंक खाता नंबर गलत भर देना, ई-केवाईसी का नहीं होना, भू-सत्यापन न करवाना और आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं करवाना इस कारणों से आपकी किस्त अटक गई होगी|
देखिए ऐसे जाँच करिए गलतियां:
➖सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना पड़ेगा |
➖इसके बाद आपको फॅार्मर कॅार्नर वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा|
➖अब आपके सामने बेनिफिशियरी स्टेटस वाला विकल्प सामने आएगा इस पर आपको क्लिक करना होगा|
➖इसके बाद आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर मांगेगा|
➖आपको यहां पर मांगी हुई जानकारियों को दर्ज करना है और गेट डाटा पर क्लिक करना है|
➖अब आपके सामने आपके द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी|
➖इसके बाद आप यहां पर जाकर अपना स्टेट्स चेक करके गलतियां सुधार कर सकते हैं|